सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र का मामला, जहां नेशनल हाईवे के खुरई-सागर मार्ग पर बनहट गांव के जंगल में शनिवार को दो गायों के शव मिले है। पास ही कई बोरों में गोमांस भरा मिला। वन विभाग के अमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गायों के कटे सिर और बोरे में भरा मांस. मौके से कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस को आशंका है कि मांस के लिए कुल्हाड़ी से काटकर गायों की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बजरंग दल के प्रखंड गोरक्षा प्रमुख शुभमकांत तिवारी ने बताया कि बनहट गांव में हुई घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं समस्त हिंदू संगठनों में रोष है। रविवार सुबह 11 बजे सकल हिंदू समाज परसा चौराहा पर विरोध प्रदर्शन करेगा।