भोपाल गैस त्रासदी की 38वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन बरकतउल्ला भवन (सेंट्रल लायब्रेरी) भोपाल में 3 दिसम्बर को किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
अपर मुख्य सचिव भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रात: 10:30 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेंगे, प्रात: 10:32 से 11 बजे तक विभिन्न धर्माचार्यों द्वारा प्रार्थना की जायेगी, प्रात: 11 से 11:10 बजे तक मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी और प्रात: 11:10 से 11-12 तक त्रासदी में दिवंगतों की स्मृति में 2 मिनिट का मौन रखा जायेगा।