प्रदेश में आमजन तक आयुष चिकित्सा पद्धति की पहुँच बढ़ाने के लिये आयुष विभाग द्वारा आयुष्मान योजना में 362 हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही 400 नये हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन केन्द्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में जन-सामान्य को योग, पैथालॉजी, औषधि तथा प्रकृति परीक्षण कर किस प्रकार का खान-पान रखने से वे स्वस्थ रह सकते हैं, इसकी जानकारी दी जा रही है। केन्द्रों के संचालन से सभी आयु वर्ग के ग्रामीणों को फायदा पहुँचा है। इन केन्द्रों में बड़ी संख्या में नियमित रूप से ग्रामीण योग करने के लिये भी पहुँच रहे हैं।
हर्बल गार्डन का विकास
आयुष विभाग द्वारा नागरिकों में औषधीय पौधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रत्येक हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र में हर्बल गार्डन विकसित किये जा रहे हैं। प्रत्येक हर्बल गार्डन में कम से कम 16 औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है। साथ ही नागरिकों को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने के लिये प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।