मंत्री श्री सारंग ने युवाओं से की माता-पिता का पूजन करने की अपील

नरेला विधानसभा के सभी वार्डों में होगा 20 हज़ार से अधिक बुजुर्गों का सम

मातृ-पितृ भक्ति दिवस

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के आहवान पर 14 नवंबर को पूर्व सांसद स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की पुण्य-तिथि एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग जी की जयंती “मातृ-पितृ भक्ति दिवस” के रूप में मनाई जाएगी। इसको लेकर मंत्री श्री सारंग ने युवाओं से अपने माता-पिता के पैर पखार कर पूजन करने की अपील की है।

धरा पर ईश्वर का साक्षात स्वरूप है माता-पिता- मंत्री श्री सारंग

मातृ-पितृ भक्ति दिवस की परिकल्पना की जानकारी देते हुए मंत्री श्री सारंग ने कहा कि अपने माता-पिता की सेवा के साथ ही उनकी भक्ति करना भी हर संतान का कर्तव्य है। इस धरा पर माता-पिता ही ईश्वर का साक्षात स्वरूप हैं। यह विचार हर व्यक्ति के मन-मस्तिष्क में रहे। इसी सेवा भावना के साथ नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में लगभग 20 हज़ार बुजुर्गों का सम्मान के साथ पूजन किया जायेगा।

बुजुर्गों का होगा सम्मान

मंत्री श्री सारंग के आवाह्न पर नरेला विधानसभा अंतर्गत प्रभात चौराहा वार्ड 70, संतोषी माता मंदिर वार्ड 39, छोला मंदिर के सामने वार्ड 76, हाउसिंग बोर्ड चौराहा वार्ड 78, जोन कार्यालय के सामने वार्ड 77, सरदार पटेल स्कूल के सामने वार्ड 79, कैनरा वैंक के समाने वार्ड 75, जैन कॉलोनी वार्ड 40, अन्ना नगर चौराहा वार्ड 59, विवेकानंद चौराहा वार्ड 58, सुभाष नगर वार्ड 44, परिहार चौराहा वार्ड 69, शिव शक्ति मंदिर वार्ड 41, मरहई माता मंदिर वार्ड 37, चांदबड़ मंदिर वार्ड 36, एकतापुरी वार्ड 38 एवं प्रगति नगर वार्ड 71 में बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कायस्थ समाज द्वारा गौतम नगर खेल मैदान में स्व. कैलाश नारायण की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट भी होगा। वहीं नेवरी मंदिर में वृक्षा-रोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »