मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के पैरालंपिक तैराक श्री सत्येंद्र सिंह लोहिया को तैराकी स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। श्री लोहिया ने गुवाहाटी में तीन दिवसीय 22 वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चेम्पियनशिप में 50 मीटर बेकस्ट्रोक में रजत पदक प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री सत्येंद्र सिंह लोहिया को इस प्रतिष्ठापूर्ण जीत पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री सत्येंद्र प्रदेश के गौरव हैं और युवा तैराकों के लिए एक आदर्श हैं।