मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म-दिवस पर पूरे देश में हुए रक्तदान अमृत महोत्सव में मध्यप्रदेश को रक्त संग्रहण में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म-दिवस पर 17 सितम्बर से एक अक्टूबर 2022 तक देश भर में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे पुण्य प्रयासों से ही जीवन समृद्ध और सार्थक होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रेरणा से “सेवा परमो धर्म:” को आत्म-सात कर मानवता की सेवा के पुनीत कार्य रक्तदान में अप्रतिम योगदान देने के लिए सभी रक्तदाता भाई-बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।