अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस एक अक्टूबर के कार्यक्रम शुरू

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस एक अक्टूबर पर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न विभागों और स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से पूरे सितम्बर माह कार्यक्रम किए जाएंगे। वरिष्ठजन दिवस पर शतायु सम्मान के लिये वरिष्ठजनों का चिन्हांकन भी किया जा रहा है।

आयुक्त डॉ. ई. रमेश कुमार ने बताया कि सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में रिफरल चिकित्सा सुविधा और केन्द्र सरकार की वयोश्री योजना में विभिन्न उपकरणों के लिये चिन्हांकित कर उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

दूसरे सप्ताह में जनरेशन गेप दूर करने के लिये स्कूल और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। विद्यार्थियों को विभिन्न वृद्धा आश्रम का भ्रमण कराया जायेगा। विद्यार्थी, वरिष्ठजनों से संवाद भी करेंगे। तीसरे और चौथे सप्ताह में वरिष्ठजन के अधिकारों की जानकारी देने के साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »