चार माह में मंडल को टिकट चेकिंग से रुपये 23.79 करोड़ की कमाई हुई।

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल
प्रेस विज्ञप्ति सं.636/2022, दिनांक 21.08.2022


चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह में मंडल को टिकट चेकिंग से रुपये 23.79 करोड़ की कमाई हुई।


पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल में वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम चार माह (अप्रैल से जुलाई 2022 तक) में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 344952 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 23,23,54,211/- वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 10534 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 54,60,700/- वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 195 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 64,004/- वसूला गया।
इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह (अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 तक) की अवधि में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 355681 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल रुपये 23,78,78,915/- का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, साथ ही स्टेशन पर अथवा यात्रा के दौरान कोविड संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग सदैव करें, सदैव कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें। स्टेशन परिसर या गाड़ी के डिब्बों को साफ सुथरा रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें।
जन सम्पर्क अधिकारी,
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »