पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल
प्रेस विज्ञप्ति सं.637/2022,
दिनांक 21.08.2022
भोपाल स्टेशन पर खानपान सेवाओं का औचक निरीक्षण।
भोपाल स्टेशन पर खानपान स्टॉलों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिये गत देर रात (20 अगस्त को रात्रि 10:00 बजे) सहायक वाणिज्य प्रबन्धक श्री प्रमोद कुमार जाधव द्वारा भोपाल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया।
यह निरीक्षण मुख्य रूप से खानपान स्टालों पर अनियमितताओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों के लिए था, जिसमें स्टेशन पर संचालित विभिन्न खानपान स्टॉल, फूड प्लाजा , रेलवे रिफ्रेशमेंट रूम, मल्टी परपस स्टॉल, मिल्क पार्लर, प्रतीक्षालय आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं खानपान स्टोलों, आरआरएम व फूड प्लाजा में पाई गई, जिनके विरूद्ध नियमानुसार पेनाल्टी अधिरोपित की जा रही है एवं ठेका नियमों की शर्तों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी ।
जनसम्पर्क अधिकारी,
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल