मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रखर वक्ता महान कवि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य-तिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए लिखा है कि ”आपका महान व्यक्तित्व, युगांतकारी विचार और श्रेष्ठ कार्य सदैव हमें राष्ट्र एवं जन-सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने वाले भविष्यदृष्टा स्व. श्री वाजपेयी विचार राष्ट्र उत्थान के लिए हम सबका मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।