मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के महान संत एवं स्वामी विवेकानंद के गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस के निर्वाण दिवस पर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि स्वामी जी की करूणा, स्नेह और मानवता की शिक्षा जन-कल्याण के लिए सदैव प्रेरित करती रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया के लिए स्वामी रामकृष्ण परमहंस का स्मरण किया।