भोपाल 23 फरवरी 2019
छिंदवाड़ा आयकर विभाग का छापा: मामला उस समय का है जब विभाग के अधिकारीयो ने अलग अलग लोगो के यहाँ छापा मारा। नेता ने लगाया ताला अधिकारियों को ही किआ बंद, कमरे मे घंटे तक अधिकारी बंद रहे। दूसरी जगह कारोबारी ने बचने के लिए बैंक लॉकर की चाबी बेटे के स्कूल बैग में डालकर बाहर निकालनी चाही। लेकिन आयकर अफसरों से बचना आसान नही था । एक ओर मामले मे आय के दस्तावेजों को बाथरूम में टैंक में डालकर मिटाने की कोशिश की ।
आयकर विभाग की जबलपुर की इंवेस्टिगेशन विंग ने होटल और ऑटोमोबाइल कारोबारी भोला मिगलानी,राजू मिगलानी और बलदेव मिगलानी के साथ नवीन साहू के यहां छापे की कार्रवाई की। छापे के वक्त एक स्थानीय भाजपा नेता ने एक व्यापारी के घर पहुंचकर अधिकारी को ताले में बंद कर दिया। हालांकि आयकर अफसरों से चेतावनी मिलने के बाद उसने उन्हें छोड़ दिया। आयकर विभाग छोटे-छोटे जिलों में सर्वे की कार्रवाई कर रहा है।