अचानक हुई बारिश ओर ओले गिरने से किसानों को हुआ नुकसान।
तेज़आंधी कि वजह से ग्यारसपुर के कई इलाकों में जहां पेड़ गिर गए, वहीं कच्चे घर उजड़ गए। इस प्राकृतिक आपदा से फसलों में चना, मसूर सबसे अधिक नुकसान होना बताया जा रहा है, वहीं आंधी और ओलों की वजह से गेहूं की बालियां टूट गई हैं। विदिशा, गुलाबगंज और ग्यारसपुर तहसील में बारिश और ओलावृष्टि से फसलें अधिक प्रभावित हुई है। गुरुवार की देर शाम को जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने ओलावृष्टि व बारिश से प्रभावित गांवों में पहुंचकर फसलों के नुकसान का जायजा लिया। अटारीखेजड़ा और अंबार में प्रभारी मंत्री ने फसलों की स्थिति देखी।