भोपाल मध्यप्रसेह, फरवरी 2019
मुख्यमंत्री कमलनाथ और उद्योगपतियों के बीच राउंड टेबल मीटिंग हुई। इस मीटिंग मैं एक बिज़नेस मेन ने कहा है कि आलू के बिजनेस से लोग अरबपति हो जाएंगे. इस सुझाव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी भी देदी है।
आशा ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी दीपक दरयानी ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि मध्य प्रदेश का किसान आलू के उत्पादन से अरबपति बन सकता है. इसके बारे में दरयानी ने विस्तृत रूप से मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की.
आपको याद ही होगा कुछ दिनों पहले ऐसे ही राहुल गांधी ने भी आलू पर चर्चा की थी इसी कारण्ड से सोशल मीडिया पर खूब हसी का पात्र बन गए थे राहुल।