भोपाल, 19 फ़रवरी 2019
इस बारे में मप्र मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव गौर और सचिव डॉ. राकेश मालवीय ने संयुक्त रूप जीएमसी की डीन डॉ अरुणा कुमार को अपना मांग पत्र सौप दिया है। डॉक्टर्स ने बताया कि सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि सातवां वेतनमान देंगे। लेकिन अब तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है। जबकि सरकार बने हुए काफी समय गुजर चुका है।
एक मार्च से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और डिमांस्ट्रेटर कॉलेज के गेट पर धरना देंगे। हड़ताल के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं शुरू करेंगी। जबकि ओपीडी में इलाज नहीं होगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।