भोपाल.19 फरवरी 2019
मध्य प्रदेश में दो महीने से अधिक समय, नवंबर 2018 से जनवरी 2019 तक में हत्या, लूटपाट और महिलाओं पर अत्याचार के 12 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए, जिनमें सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार के कुल छह हजार 310 मामले शामिल हैं। एक अन्य प्रश्न के लिखित जवाब में गृहमंत्री ने बताया कि 15 दिसंबर से इस वर्ष 22 जनवरी तक के अंतराल में कुल 179 हत्याएं और 410 दुष्कृत्य के मामले सामने आए हैं।
गृहमंत्री बाला बच्चन ने सोमवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव के एक सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी।
महिला अपराधों मैं भोपाल और हत्या के मामलों मैं इंदौर पहले नंबर पर है प्रदेश मे।
महिला अपराध भोपाल मै 445, उज्जैन मे 348, ग्वालियर मे 325 और इंदौर मे 265 के लगभग हुए। हत्या के अपराध भोपाल मे सबसे कम हुए ओर इंदौर मे सबसे ज्यादा।