लाडकुई नसरुल्लागंज, दिनाक 18 फरवरी 2019
हो जाइए सावधान अगर आपके पास दो पहिया वाहन है तो अब आपके लिए परेशानी बन सकता आपके वाहन का पेट्रोल
पेट्रोल टैंक पर मिलने वाला पेट्रोल इन दिनों आम आदमी की जेब पर भारी है। पेट्रोल कंपनी, लोगों की जेब पर डाका डालने लगी हैं।
मोटरसाइकिल में जो पेट्रोल डलवा रहे है उस पेट्रोल में एथेनाल की मात्रा 10% है जिसके कारण आपका वाहन अब रुक रुक कर चलेगा इतना ही नहीं अगर समय रहते आप अपनी गाड़ी की पेट्रोल टंकी को साफ नहीं करवाते हैं तो आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है । लगातार इस तरह से झटको से आपकी गाड़ी का इंजन खुल सकता है जिसमें आपको एक मोटी रकम ऑटो पार्ट्स विक्रेता को देनी होगी।
पूरा मामला यह है कि दरअसल इन दिनों पेट्रोल में एथेनॉल की मात्रा 10% मिला दी गई है जिसकी वजह से आपकी वाहन की टंकी में अगर 10 ग्राम पानी पहुंचता है तो इस प्रकार से रिएक्शन करेगा कि आपका 1 लीटर पेट्रोल में 100 ग्राम पेट्रोल पानी में तब्दील हो जाएगा अगर आपको 10 लीटर पेट्रोल डलवाना है 1 लीटर पानी टंकी के अंदर बनने लगेगा जिसके कारण आपके वाहन को नुकसान हो सकता है ।
अब क्या है इसके बचाव के रास्ते या तो आप अपने बहन को पानी से बचा कर रखें जो कि पेट्रोल टैंक के अंदर ना पहुंच सके या फिर आप एक भारी रकम चुकाने के लिए तैयार हो जाए अब यह किसकी मिलीभगत है इस बारे में कहा नहीं जा सकता इस पूरे मामले में सरकार जिम्मेदार है या ऑयल कंपनी जिम्मेदार इसके बारे में बता नहीं सकते ।
इस बात की जानकारी हमने खाद विभाग अधिकारी से ली तो उनका कहना है की 1 जनवरी से जो पेट्रोल आ रहा है पूरे मध्यप्रदेश में उस पेट्रोल के अंदर एथेनॉल की 10% मात्रा है । एथेनाल पानी के संपर्क में आते ही अपना काम चालू कर देता है वह पेट्रोल को पानी बनाता है और जितनी मात्रा में एथेनॉल होता है पानी में तब्दील हो जाता है
जब इस बात की पड़ताल की एक ग्राहक का कहना है उसने लाडकुई के पैट्रोल टैंक से पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाया तो वे झटके लेने लगी इसके बाद फिर उसने मैकेनिक को दिखाया तो टंकी में पानी निकला पेट्रोल से पानी को जब अलग किया उसके बाद कहीं जाकर उस व्यक्ति की गाड़ी चालू हुई
इस बात की जानकारी नसरुल्लागंज के पार्ट विक्रेता से ली बात करके, उन्होंने बताया कि हम इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते कि कितनी गाड़ियों की टंकी हमने अब तक साफ की है क्योंकि यह परेशानियां इसका जन्म अभी हुआ है और यह परेशानियां धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी क्योंकि इसका कारण वाहन चालक अभी ठीक से समझ नहीं पाए कि आखिर मुख्य समस्या कहां से हे लाडकुई नसरुल्लागंज यह समस्या इन पेट्रोल पंप पर ही नहीं बल्कि सभी पेट्रोल पंप पर एथेनॉल मिक्स पेट्रोल मिल रहा है।