पुलवामा मैं हुए सैनिक हमले को लेकर आक्रोशित देशभक्तों ने फूंका पुतला । नसरुल्लागंज ।

नसरुल्लागंज 17 फरवरी 2019

पुलवामा मैं हुए सैनिक हमले को लेकर आक्रोशित देशभक्तों ने फूंका पुतला ।

ग्राम लाडकुई में रात्रि 8:00 बजे ग्रामीणों के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि भेट की जम्मू कश्मीर के पुलवाना में सैनिको पर हुए हमले सबसे बड़े कायराना आतंकी हमले को लेकर देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए। देश के शहीदों की शहादत को नमन कर श्रद्धांजलि भेंट की ।

गुरुवार को भारतीय सैनिकों के काफिले पर आतंकवादियों के कायराना पूर्ण हमले से देश के 42 से अधिक सैनिक शहीद हो गए । देशभर में शोक की लहर दौड़ गयी। इसे लेकर आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए और आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए आक्रोष दर्ज कराया इसी कड़ी में सीहोर जिले के लाडकुई में आक्रोशित देश प्रेमियों ने इस आतंकी हमले की घोर निंदा की और आतंकवाद के पुतले की आग के हवाले कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया कैंडल मार्च निकाला और शहीदों की तस्वीर सामने रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की और मौन धारण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »