मायावती ने ट्विटर हैंडल बदला

मायावती ने अपना ट्विटर हैंडल बदल दिया है. अब उनका ट्विटर हैंडल @sushrimayawati से बदलकर @mayawati हो गया है. इसकी पुष्टि खुद मायावती ने अपने इसी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी। उन्होंने एक हफ्ते पहले यानी 6 फरवरी को ही अपना ट्विटर हैंडल बनाया था. अभी उनके ट्विटर पर करीब 84 हजार फॉलोवर हैं.

मेरा ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati था, जो अब @Mayawati हो गया है। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »