भोपाल : गुरूवार, फरवरी 11, 2021
पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर कल प्रात: 8 बजे इंदौर से उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगी एवं रात्रि विश्राम उज्जैन में करेंगी। मंत्री सुश्री ठाकुर 13 फरवरी को उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी, तत्पश्चात दोपहर 2 बजे उज्जैन से मांडू के लिये प्रस्थान करेंगी। मंत्री सुश्री ठाकुर शाम 4:30 बजे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘एस्ट्रोनॉमी पार्क एवं रूपायन’ के कार्यक्रम में सम्मलित होंगी।
मंत्री सुश्री उषा ठाकुर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ”मांडू उत्सव” के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। कार्यक्रम के पश्चात सुश्री ठाकुर इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगी और रात्रि विश्राम इंदौर में करेंगी।