6 फरवरी 3021, लाड़कुई, नसरुल्लागंज
खाटू श्याम की भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु…..
श्रीश्याम परिवार की ओर से लाड़कुई में खाटू नरेश श्री श्याम के नाम रही शुक्रवार की रात।
खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ।
जिसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने रात्रि 8 बजे से देर रात तक भजन कीर्तन का आनंद लिया। भजन संध्या श्री राम जानकी मंदिर दुर्गा मंदिर प्रांगण बड़ा बाजार पर हुई। श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। बाबा की ज्योत प्रज्जवलित की गई।
भजन संध्या में गायिका प्रिया गुप्ता के द्वारा मधुर भजन सुनाते हुए श्याम प्रेमियों को खूब लुभाया। खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गए भजन से शुरुआत हुई। अपने भक्तों के घर तुम गए थे गिरधर, वो कौन है, जिसने हमें दी पहचान है, वो कोई ओर नहीं खाटू वाला श्याम है आज, कीर्तन की है रात, जावण दे खाटू श्याम, मेरे खाटू श्याम, हो रही जय जयकार, राधा का भी श्याम, खाटू नगरी में बसे मेरे श्याम जैसे भजनों पर श्याम प्रेमी खूब झूमें। महिलाओं के साथ साथ बच्चे भी भजनों पर नृत्य करते नजर आए। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालुओ पर समिति द्वारा पुष्प व इत्र वर्षा की गई।
विधि विधान से खाटू श्याम जी का श्रृंगार एवं पूजन किया गया इस अवसर पर छप्पन भोग गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
शरीफ खान की रिपोर्ट