भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 5, 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल के विकास और हवाई उड़ानों के विस्तार को लेकर कार्य कर रही संस्था एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट (ए.एफ.बी.डी.) के सदस्यों ने राजा भोज विमानतल पर भेंट की।
भेंट के दौरान एएफबीडी संस्था के आबिद फारूकी (इंग्लैण्ड), राज सर्कार (अमेरिका) और सेबेस्टियन थामस की प्रतिनिधि टीम एएफबीडी के कैप्टन श्री उपेन्द्र और वसुंधरा ग्रुप के श्री कुणाल सिंघल उपस्थित रहे। सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान और फ्लाय-बिग एयर लाइन के अधिकारियों से भोपाल से हवाई सेवाओं के विस्तार पर बात की।
बताया गया कि एएफबीडी संस्था ने विगत दिसम्बर में एयर सेवा का हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया है, जिसमें देश-विदेश के यात्रियों को कोविड से संबंधित एयर ट्रेवल नियमों की जानकारी मुहैया करायी जा रही है।