जल जीवन मिशन में 11 करोड़ से अधिक के रेट्रोफिटिंग कार्य प्रारम्भ

भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 5, 2021

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बड़वानी जिले के राजपुर और ठीकरी विकासखण्ड के ग्रामों में नल-जल योजनाओं में रेट्रोफिटिंग कर शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

विकासखण्ड राजपुर के ग्राम संगवीनीम तथा जलगाँव के लिए 2 करोड़ 34 लाख तथा ठीकरी विकासखण्ड के लफनगाँव, मेहगाँव डेब, अभली, कापलियाखेड़ी, अजंदी, गलबा, बांदरकच्छ, सेमलदाडेब, हटोला, रणगाँव, नंदगाँव, मोहपुरा, उमरदा, कोडिया तथा टीटगारिया ग्रामों में 9 करोड़ 17 लाख से अधिक राशि की जलप्रदाय योजनाओं का कार्य किया जा रहा है।

इन जलप्रदाय योजनाओं को 6 माह में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इनके पूर्ण होने पर उक्त सभी ग्रामों के रहवासियों को गुणवत्तापूर्ण एवं पर्याप्त मात्रा में नल कनेक्शन के माध्यम से जलापूर्ति की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »