भारतीय सेना से रिटायर होकर लोटे जवान शम्भूदयाल धुर्वे का नगर में जोश और उत्साह से हुआ स्वागत

3 फरवरी 2021

भारतीय सेना से रिटायर होकर लोटे जवान शम्भूदयाल धुर्वे का नगर में जोश और उत्साह से हुआ स्वागत ।


स्वागत में डी. जे. के साथ बाईक रैली निकाल युवाओं ने किया फौजी का अभिनंदन ।

भारतीय सेना से रिटायर होकर अपने गांव पहुंचे सैनिक शम्भूदयाल धुर्वे का नगर वासियों ने जोरदार स्वागत किया नगर के लोगों ने जुलूस निकालकर सैनिक का सम्मान किया शम्भूदयाल मुख्यतः ओबैदुल्लागंज के ग्राम तजपुरा के रहने वाले हैं वह साल 2004 में भोपाल से सेना में भर्ती हुए थे वहां से वह हैदराबाद ट्रेनिंग के लिए गए जहां ट्रेनिंग के बाद वह पहली पोस्टिंग के लिए द्रास सेक्टर जम्मू कश्मीर में हुई यहां के उपरांत अहमदाबाद श्रीनगर सिकंदराबाद लेह लद्दाख में पोस्टेड हुए यहां के बाद वह बीकानेर, में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं 17 वर्ष के उपरांत वापस बीकानेर से वह रिटायर होकर मंगलवार को अपने घर वापस लौटे सेना से रिटायर होकर लौटने पर नगर वासियों ने खुली जीप सजाकर उसमें उन्हें बिठाकर पूरे नगर में जुलूस के रूप में स्वागत किया जुलूस क्राइस्ट स्कूल भोजपुर रोड से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बरखेड़ा रोड तक निकला रास्ते में जगह-जगह उत्साही नगर वासियों ने सैनिक का स्वागत किया नगर वासियों के साथ-साथ शासकीय विभागों के विभाग प्रमुखों ने भी सैनिक का बड़े उत्साह से स्वागत किया जिनमें वीर सावरकर शासकीय कॉलेज के प्राचार्य एवं स्टाफ, पुलिस थाना ओबैदुल्लागंज के इंचार्ज और स्टाफ नगर पंचायत कर्मचारी अजाक्स के पदाधिकारियों उत्कृष्ट विधालय दिवटिया स्कूल स्टाफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन रीत प्रिंटर्स के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों भी जमकर स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »