3 फरवरी 20201
जींद के गांव कंडेला में महापंचायत में हादसा हो गया।
पंचायत सभा का मंच निस पर राकेश टिकैत किसानों को संबोधित कर रहे थे, वह ज्यादा लोगो के होने के कारण्ड गिर गया।
हादसे में टिकैत समेत कुछ नेताओं को मामूली चोट आई।
हादसे से पहले महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि सरकार की किलेबंदी अभी तो एक नमूना है। आने वाले दिनों में इसी तरह से गरीब की रोटी पर किलेबंदी होगी। रोटी तिजोरी में बंद न हो, इसके लिए ही यह आंदोलन शुरू किया गया है। अभी सरकार को अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है। आगे जैसे भी हालात रहेंगे, उसी हिसाब से अगली रणनीति पर किसान चर्चा करेंगे।