30 जनवरी 2021
भोपाल में अब लोग अमेरिकन कल्चर पर आधारित ड्राइव इन सिनेमा देख सकेंगे। कार में बैठकर ही मूवी देखी जा सकेगी।
पर्यटन विभाग ने ड्राइव इन सिनेमा की शुरुवात की है । अशोका लेक व्यू होटल परिसर में इसकी शुरुआत हुई है। इसमें रोजना दो शो का आयोजन किया जाएगा। पहला शो शाम 6.30 बजे शुरू होगा। वहीं दूसरे शो की शुरुआत 9.30 बजे से होगी। उरी फिल्म दिखाकर ड्राइव सिनेमा का उद्घाटन किया गया।ड
500 रुपए प्रति कार चार्ज किया जाएगा। कार में सिर्फ दो लोग ही बैठ सकेंगे। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति कार में बैठता है तो उसके लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपए अलग से चार्ज देना होगा।