10 समूह योजना से 4404 गाँव होंगे पूरी तरह नल-जल युक्त

9 लाख से अधिक FHTC का लक्ष्य 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 29, 2021

मध्यप्रदेश में गाँवों के प्रत्येक परिवार को नल के जरिये जल देने की दिशा में निरंतर एकल एवं समूह जलप्रदाय योजनाओं का कार्य हो रहा है। मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 8 जिलों के लिए स्वीकृत की गई 10 जलप्रदाय योजनाओं पर जल निगम द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर औपचारिकतायें पूर्ण कर ली हैं। अब अगले चरण में (धरातल) पर इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है।

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के 8 जिलों के 4404 ग्रामों के लिए क्रियान्वित इन 10 समूह जलप्रदाय योजनाओं में 9 लाख 34 हजार 399 नल कनेक्शन (FHTC) लगाये जायेंगे। जलप्रदाय योजनाओं के दायरे में आने वाले सभी 4404 ग्राम शत-प्रतिशत नल कनेक्शन युक्त हो सकेंगे।

प्रदेश के धार जिले की राजोंद जलप्रदाय योजना में 74, सागर जिले की मडिया जलप्रदाय योजना में 276, आगर-मालवा जलप्रदाय योजना में 480, शिवपुरी जिले की मड़ीखेड़ा जलप्रदाय योजना में 842, गुना जिले की गोपीकृष्ण सागर जलप्रदाय योजना में 354, गुना एवं अशोकनगर जिले की राजघाट जलप्रदाय योजना में 1573, देवास जिले की नेमावर (हाटपिपल्या) जलप्रदाय योजना में 115 तथा सिंगरौली जिले की गोंड देवसर, बैढन एक तथा बैढन दो जलप्रदाय परियोजना में 690 ग्रामों को शत-प्रतिशत नल-जल युक्त किया जाना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »