प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव में प्रारम्भ हुआ कोविड-19 टीकाकरण

27 जनवरी 2020

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव में प्रारम्भ हुआ कोविड-19 टीकाकरण


स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता संतोष गायकवाड़ को लगा पहला टीका
रहटगांव।

स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण प्रारम्भ हुआ, अस्पताल परिसर को टीकाकरण सत्र के आयोजन हेतु सजाया गया, संस्था स्टाफ द्वारा कोरोना से बचाव का सन्देश देते हुए सुन्दर रंगोली बनाई व रंग बिरंगे गुब्बारों से अस्पताल को सजाया गया।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हर्ष पटेल ने बताया की रहटगांव और आसपास के ग्रामों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों, प्राइवेट चिकित्सक व उनका स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं को टीका लगाए जा रहे हैं, एक दिन में सौ लोगों को लगाने की व्यवस्था की गई है।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव में सुबह 09 बजे से वेक्सीनेशन प्रारम्भ हुआ, सर्वप्रथम कोल्ड चैन कक्ष प्रभारी प्रियंका शर्मा व डॉ हर्ष पटेल ने पूजन कर वेक्सीन को सत्र स्थल तक लाया गया, सत्र के दौरान वेक्सीनेशन अधिकारी की भूमिका लालू डुडवे, अंजलि मसीह, पूजा यादव, रेणु बघरयार ने निभाई वही टीका लगाने का कार्य सावित्री तिग्गा और मंजू अग्रवाल ने किया। डॉ साधना सेजेकर, डॉ शैलेन्द्र राजपूत, अर्जुन नागराज और ज्योति मालवीय ने वेक्सीन के बाद हितग्राहियों की देखभाल की। रंगोली तैयार करने में रचना ठाकुर, प्रतिभा सोलंकी, मोहिनी भलावी, लता गोहर ने योगदान दिया।


सत्र आयोजन के पूर्व देर रात तक तैयारियां की गई, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम् के चौरे ने देर रात संस्था में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजन में विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक आशीष साकल्ले, सत्यनारायण गौर ने व्यवस्थाएँ की वही पुष्पा चौरे , राजेश गुर्जर, गोपाल किरार, रजनी सेन, ब्रज कुमरे, सतीश गोहर सहित समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। पांच बजे तक चले सत्र में ——– लोगों को टीका लगाया गया।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हर्ष पटेल ने बताया की रहटगांव क्षेत्र के वनांचल में बहुत से कार्यकर्त्ता निवास करते है मोबाइल कवरेज न होने के कारण कई कार्यकर्ताओं तक सूचना नहीं पहुँच पाई है। सूचि पोर्टल के माध्यम से अपलोड होती है जिसके चलते केवल 48 घंटे पूर्व ही सुचना मिल पाती है।

टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »