ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दिये निर्देश
भोपाल : जनवरी 24, 2021
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशन के लिये पात्रता पर्ची के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को बिना परेशानी के मिले। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को ग्वालियर में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी और नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा से शहर विकास के संबंध में चर्चा के दौरान यह बात कही।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय दफ्तरों के चक्कर लगाकर योजना का लाभ प्राप्त करे, इससे पहले सरकार के नुमाइंदे उनके घर पहुँचकर योजनाओं का लाभ पहुँचाएँ।उन्होंने कहा कि नगर निगम का अमला और महिला-बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकता अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से संपर्क करें और जो भी जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राही हैं उन्हें लाभ पहुँचाने का कार्य अभियान के रूप में किया जाय। सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची मिले, जिससे उन्हें राशन मिल सके।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा से कहा कि क्षेत्र विकास के जो भी कार्य स्वीकृत हैं उन्हें जल्द प्रारंभ करें। इसके साथ ही जो कार्य किए जा रहे हैं उनमें पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखें।
शहर के चौराहों का विकास एवं शहर के प्रवेश द्वारों के निर्माण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बहोड़ापुर, उरवाई गेट और हजीरा चौराहे का विकास तेजी के साथ किया जाए।
गंदे पानी की शिकायतों का स्थायी निराकरण हो
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि कहीं भी गंदे पानी की शिकायत न मिले। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की शिकायत निगम मुख्यालय अथवा कलेक्टर कार्यालय तक पहुँचने से पहले निगम के मैदानी अमले को मालूम होना चाहिए। निगम का अमला शिकायत मिलते ही तत्परता से कार्रवाई करे तो कोई कारण नहीं है कि शिकायतकर्ता निगम मुख्यालय या कलेक्टर कार्यालय पहुँचे।
दो दिन क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि 28 व 29 जनवरी को मैं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर पानी बचाओ, बिजली बचाओ, नल में टोंटी लगाओ, गंदे पानी से निजात पाओ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिये आह्वान करूँगा।उन्होंने कहा कि पदयात्रा के दौरान नगर निगम का अमला अपने साथ नल की टोंटियां और प्लम्बरों की टीम भी साथ रखें। जहां भी आवश्यक होगा वहां पर नलों में टोंटियां लगाने का कार्य साथ में ही किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन कार्यों में जनभागीदारी के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए लोगों के घरों तक हैण्डबिल (प्रचार साहित्य) का वितरण भी सुनिश्चित किया जायेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पदयात्रा के दौरान आम जनों से अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ ही नगर निगम द्वारा किए जा रहे स्वच्छता के कार्यों में सहयोग करने की अपील भी की जायेगी।