हरदा बजरंग सेना के सदस्य द्वारा पंधाना विधानसभा के ग्राम जामन्या में 13 वर्षीय बालिका के साथ हुए रेप के चलते विधायक को सौंपा ज्ञापन
19 जनवरी 2021
हरदा बजरंग सेना के सदस्य द्वारा पंधाना पहुंचकर पंधाना विधानसभा के विधायक राम जी डोगाले को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बजरंग सेना के सदस्यों ने यह मांग की है कि रेप करने वालों को फांसी की सजा दी जाए बजरंग सेना जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि यह बहुत ही घिनौना कृत्य है इससे आरोपी को फांसी की सजा मिलना ही चाहिए इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मुकेश यादव जनपद पंचायत सदस्य रामजीवन यादव संतोष यादव दुर्गा लाल यादव रामजीवन यादव रजत यादव भावेश भाटी और भी अन्य बजरंग सेना के सदस्य उपस्थित थे ।
हरदा से विजय रामटेक की रिपोर्ट