भोपाल : जनवरी 2, 2021
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने नव-वर्ष पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कामना की कि नव- वर्ष 2021 प्रदेश के नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाये। उन्होंने कोविड-19 का वैक्सीन जल्द ही आने और उसे जनता तक पहुँचाने के प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि हम कोविड-19 वैक्सीनेशन में कामयाब होंगे। उन्होंने नागरिकों से कहा है कि जब तक हम कोरोना से पूरी तरह मुक्त नहीं हो जाते, तब तक कोरोना रोकथाम के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को, विशेष तौर पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है।