18 नवंबर 2020
राष्ट्रीय राजमार्ग 12 से लगे हुए क्रेशर व अन्य प्लांट धड़ल्ले से कर रहे प्रदूषण,ग्रामीणों के साथ साथ राहगीर भी परेशान ।
रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम पांजरा विनेका,डामडोंगरि, बम्होरी,अगरिया,समनापुर,सर्रा, सीहोरा,सहित जिले के कई क्षेत्रो में बड़ी संख्या में क्रेशर प्लांट सहित डामर व राइस मिल प्लांट का संचालन राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के निकट 24 घण्टे वेधडक किया जा रहा हैं ।
इन प्लांटो के संचालको द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिसकी सजा ग्रामीणों सहित आसपास के लोगों और राहगीरों को भुगतनी पड़ रही है। यह प्लांट मुख्य मार्ग से 100 मीटर के दायरे में संचालित हैं, लेकिन इस, पर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। अधिकारियों की इस अनदेखी के चलते प्लांट संचालको को नियम कायदों की धज्जियां उड़ाने की खुली छूट मिली हुई है। यहां संचालित क्रेशर में पत्थरों के पीसने से जो धूल उड़ती है वह धुंध बनकर आसपास के वातावरण में छा जाती है। जिससे पर्यावरण तो प्रदूषित हो ही रहा हैं साथ ही ग्रामीणो को गंभीर बीमारियाँ भी अपनी गिरफ्त में ले रहीं हैं । जहाँ एक और सरकार और पर्यावरणबिद दीवाली जैसे त्योहारों में फाटकों पर प्रतिबंध लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता जाहिर कर रही हैं वहीं 24 घण्टे धूल उड़ाती इन क्रेशरों और डामर प्लांटों राईस मिलो से हो रहे प्रदूषण से बेफ़िक्र सरकार आँखे मूँदे बैठकर तमाशबीन बनी हैं जो सरकार के साथ साथ प्रशासन की कार्यशैली पर भी बड़ा सवालियां निशान खड़ा करती हैं ।
अमित श्रीवास्तव