29 september 2020
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव में मतदान होगा। 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। अब सबसे बड़ी समस्या इस वक्त की है कोरोना महामारी इस दौर में चुनाव सुचारू रूप से कराना बहोत जटिल कार्य है इसके चलते चुनाव प्रक्रिया पहले के चुनावों से काफी अलग होगी। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दि गयी है।
1 पोलिंग बूथ को वोटिंग से एक दिन पहले सैनीटाइजर किया जाएगा ।
2 पोलिंग बूथ पर साबुन पानी सैनीटाइजर मास्क भी मिलेगा
3 बूथ पर 1500 के जगह 1000 लोग ही वोट डाल सकेंगे।
4 थर्मल स्क्रीनिंग में अगर किसी को बुखार होता है तो अंत के 1 घंटे में वोट करने को मिलेगा
5 सोशल दूरी के लिए 6 6 फिट की दूरी पर सर्किल बनाये जायेगे।
6 3 कतारे होंगी पुरषो की महिलाओं दिव्यांगों ओर सीनियर की
7 वोटर को ग्लव्स भी मिलेंगे
अब जरूरी है ये जानना कोरोना मरीज़ या होम कोरोटिन कैसे करेंगे वोट
1 कोरोना मरीज और होम कारंटाइंड मरीज वोटिंग के आखिरी 1 घंटे में करेंगे स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में वोट कर पाएंगे
2 यह मरीज पोस्टल बैलट से भी वोट डाल सकते हैं।
पोस्टल बैलेट की सुविधा दिव्यांग ओर 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग को भी मिलेगी।