25 सितम्बर 2020
इछावर* जलील खाँन
सोसाइटी में किसानो को यूरिया खाद निर्धारित मूल्य से अधिक दामो मे बेची जा रही है जिससे हजारों किसानों का शोषण हो रहा है। इछावर सोसाइटी के अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा लम्बे समय से किया जा रहा है।
वही सबसे बड़ी बात यह है कि इछावर सोसाइटी द्वारा किसानों से हम्माली भी ली जा रही है।
किसानों का कहना है सोसाइटी से खरीदी गई खाद का बिल भी नही दिया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार की कोई रसीद किसानो को दी जा रही हे ।
किसान राकेश का कहना है की सोसाइटी मे किसानों को लूटा जा रहा है।