20,09,2020,
रहटगांव रहटगांव में कोरोना पॉजिटिव की हो रही फजीहत प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान कोराना में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी भी हो रहे परेशान
टिमरनी
रहटगांव क्षेत्र में कोरोना मरीजों की दिन प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है इसी के चलते कोरोना मरीजों पर शासकीय अमला किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है वहीं कोरोना में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के पास भी कोई व्यवस्था नहीं है ना तो बैठने के लिए कुर्सियां न टेंट व्यवस्था है ना पीने के पानी की व्यवस्था है सैनिटाइजर भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जब सरपंच महोदय ओम प्रकाश अग्रवाल से पूछा गया तो उनका कहना है कि हम विगत 2 माह से सेवा दे रहे हैं हमें इसका कोई भुगतान नहीं दिया गया इसलिए हम अब असमर्थ हैं सुविधा देने के लिए। वहीं तहसीलदार से इस विषय पर बात हुई तो उन्होंने भी कहा कि कोई बजट नहीं है इसलिए हम किसी प्रकार की सुविधा नहीं दे सकते।
परंतु कोरोना में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की क्या गलती है। वह अच्छा भला कोरोना मरीज के पास जाएगा और किसी प्रकार से वह कोरोना पॉजिटिव आ जाएगा तो इसका हर्जाना कौन देगा। वह अपने परिवार से दूर रहकर कीचड़ में खड़ा होकर ड्यूटी कर रहा है परंतु कोई भी इस और ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं
ऐसा लगता है कि प्रशासन कोरोना को हल्के में ले रहा है और आम जनता को डरा रहे हैं। कोरोना अगर गरीब परिवार को है तो उसे गरीब परिवार जैसी ही सुविधा दी जाती है अगर अमीर के घर परिवार को है तो उसे पूर्ण छूट देते हुए बाजार में घूमने की आजादी मिलती है।
इसका प्रूफ रहटगांव बाजार में देखने को मिल रहा है कुछ दबंग लोग अपनी दुकानें खोलकर बाजार में बैठे हुए हैं इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं। वह कुछ कोरोना पॉजिटिव के परिवार के लोग भी बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं।
टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट