19 September 2020
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद उ.प्र. के म्यूजिक एवं परफामर्मिग आर्ट विभाग के प्रो. साहित्य कुमार नाहर को राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर का कुलपति नियुक्त किया है।
कुलपति के रूप में प्रो. नाहर का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से 4 वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, के लिए होगा।