17 september 2020
रहटगांव राशन पर्ची का वितरण कर मनाया अन्न उत्सव
रहटगांव ग्राम पंचायत एवं नज़रपुरा ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें लाभार्थियों को राशन पर्ची तथा राशन वितरित कर उत्सव मनाया गया शासन की योजनाओं से नवीन लाभार्थियों को राशन मिलने से लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की इस आयोजन में ग्राम पंचायत सरपंच ओम प्रकाश अग्रवाल उप सरपंच
राम खिलोन गौर और जनपद सदस्य श्रीमती माया रविशंकर गौर सचिव रामकृष्ण कुशवाहा मंडल अध्यक्ष बृज मोहन सोलंकी श्रवण जोशी शुभम किरार और भी अन्य पंच गण मौजूद थे ।
टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट