मुझे जेल में डाल दो साहब लेकिन मेरे मुर्गे को छोड़ दो

महिला बोली, मुझे जेल में डाल दो साहब लेकिन मेरे मुर्गे को छोड़ दो
शिवपुरी (मध्यप्रदेश )
शिवपुरी शहर के फिजीकल थाने में पुलिस द्वारा मुर्गे को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक मुर्गे ने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को चोंच मार दी। चोट लगने पर मां ने अपनी बच्ची को लेकर सीधे थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुर्गे के मालिक को मुर्गे समेत थाने बुलवा लिया। बाद में मुर्गे के मालिक ने माफी मांगी और आश्वासन दिया कि आगे से मुर्गा बच्ची को नहीं काटेगा। इसके बाद बच्ची की मां और मुर्गा मालिक के बीच आपसी सहमति हो गयी ।

हम आपको बतादे कि शिवपुरी शहर में मोतीबाबा मंदिर के पास रहने वालीं पूनम कुशवाहा अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोसी पप्पू के मुर्गे ने मेरी बेटी को काट लिया है इससे पहले भी दो-तीन बार मुर्गा बच्ची पर हमला कर चुका है। यह सुनकर मुर्गा और मालिक को थाने बुला लिया गया। पप्पू ने पुलिस और महिला से अपने मुर्गे के व्यवहार के लिए माफी मांगी। इसके बाद महिला ने मुकदमा दर्ज कराने का इरादा बदल लिया। राजीनामा हो कर दोनों पक्ष घर लौट गए।

मुर्गा मालिक की पत्नी बोली- संतान नहीं है, 5 रुपए में खरीदकर मुर्गे को बच्चे की तरह पाला है साहेब

इस बीच पप्पू की पत्नी भी पुलिस थाने पहुंच गई। दोनों के कोई संतान नहीं है। पप्पू की पत्नी का कहना था कि उसने चूजा 5 रुपए में खरीदा था, तब से उसे अपने बच्चे की तरह पाला है। इसलिए वह मुर्गे को नहीं बेचेगी, लेकिन आश्वासन दिया कि अब मुर्गा किसी को नहीं काटेगा और ना ही किसी को नुकसान पहुंचाएगा

रिद्धिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »