12 september 2020
परीक्षा केंद्र लाने-ले जाने के लिए बसों की निशुल्क सुविधा
एक परीक्षा केंद्र में करीब 300 परीक्षार्थी बैठेंगे
राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को भोपाल के 26 परीक्षा केंद्रों में होगी।
बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को नादरा बस स्टैंड, आईएसबीटी, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन और हलालपुरा बस स्टैंड हैं। यहां से लोकल बसों से उन्हें एग्जाम सेंटर तक छोड़ा जाएगा। विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था इन पांचों स्थानों में की गई है। इसके प्रभारी सहायक संचालक राजेश बाथम बनाए गए हैं। जिनसे मोबाइल नंबर- 7772059047 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं सहायक प्रभारी डीडी पवार हैं, जिनसे 7772059047 पर संपर्क किया जा सकता है।