भू,माफिया का सैकडो एकड पर कब्जा, क्यो है वन विभाग मौन ।

7 सितंबर 2020

इछावर के ग्राम मोयापानी की वन भूमि पर ग्रामीणों द्वारा बाताया जा रहा है की परसराम नामक भील जो कि बडवानी से आकर यहाँ अवैध रूप से  200 एकड वन भूमि पर कब्जा कर रखा है ।

https://youtu.be/sQEiBGRxfwQ

आज सोमवार को बड़ी संख्या मे ग्रामीण इसकी शिकायत लेकर इछावर थाने एवं क्षैत्र के विधायक करण सिहं वर्मा के पास पहुचे जहाँ ग्रामीणों का आरोप हे की परसराम बारेला ग्रामीणों के साथ गालीगलौज करना तलवार लेकर एवं अन्य धारधार हथियार लेकर गाँव मे निरंतर घूमना एवं माँ बहनो को धमकाना एवं गाँव को पैट्रोल डालकर आग लगाने अदि की बाते करना इस प्रकार की हरकत से तंग आकर गाँव वालो ने इछावर थाने मे थाना प्रभारी को भी एक आवेदन दिया हे ।

ग्राम के संरपच से लेकर ग्रामीणों का कहना था की परसराम ने वन विभाग की 200 एकड भूमि पर कब्जा कर  रखा है । जिस पर ग्रामीणों ने कार्यवाही की माँग की है। आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने  वालो मे । सुखलाल मेंबंर ,मानसिह सहित लगभग 50 ग्रामीणों ने लिखित मे शिकायत  की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »