7 सितंबर 2020
इछावर के ग्राम मोयापानी की वन भूमि पर ग्रामीणों द्वारा बाताया जा रहा है की परसराम नामक भील जो कि बडवानी से आकर यहाँ अवैध रूप से 200 एकड वन भूमि पर कब्जा कर रखा है ।
आज सोमवार को बड़ी संख्या मे ग्रामीण इसकी शिकायत लेकर इछावर थाने एवं क्षैत्र के विधायक करण सिहं वर्मा के पास पहुचे जहाँ ग्रामीणों का आरोप हे की परसराम बारेला ग्रामीणों के साथ गालीगलौज करना तलवार लेकर एवं अन्य धारधार हथियार लेकर गाँव मे निरंतर घूमना एवं माँ बहनो को धमकाना एवं गाँव को पैट्रोल डालकर आग लगाने अदि की बाते करना इस प्रकार की हरकत से तंग आकर गाँव वालो ने इछावर थाने मे थाना प्रभारी को भी एक आवेदन दिया हे ।
ग्राम के संरपच से लेकर ग्रामीणों का कहना था की परसराम ने वन विभाग की 200 एकड भूमि पर कब्जा कर रखा है । जिस पर ग्रामीणों ने कार्यवाही की माँग की है। आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने वालो मे । सुखलाल मेंबंर ,मानसिह सहित लगभग 50 ग्रामीणों ने लिखित मे शिकायत की है।