5 september 2020
5 सितंबर को चलेगी नीमच-भोपाल-नीमच स्पेशल ट्रेन
मंं पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा नीमच-भोपाल-नीमच के मध्य परीक्षा के दौरान छात्रों की सुविधा को रखते हुए 5 सितंबर को नीमच- भोपाल स्पेशल ट्रेन के एक फेरे का परिचालन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि 06 सितम्बर को हो रही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09301/09302 नीमच-भोपाल-नीमच स्पेशल एक फेरा चलेगी।
गाड़ी संख्या 09301 नीमच भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 5 सितंबर शनिवार को शाम 6.40 बजे नीमच से चलकर मंदसौर (07.40/07.45), रतलाम (09.25/09.35), फतेहाबाद (10.55/11.00), लक्ष्मीबाईनगर (11.30/11.50), देवास (12.35/12.40), उज्जैन(01.20/01.40), सीहोर(03.50/03.55), एवं संत हिरदाराम नगर( 04.35/04.40) होते हुए दिनांक 06 सितंबर रविवार को सुबह 05.00 बजे भोपाल पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09302 भोपाल नीमच स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 06 सितंबर रविवार को रांत 8 बजे भोपाल से चलकर संत हिरदाराम नगर (08.20/08.25), सीहोर (09.05/09.10), उज्जैन(11.20/11.40), देवास (12.20/12.25), लक्ष्मीबाई नगर (01.10/01.30), फतेहाबाद (02.00/02.05), रतलाम (03.25/03.35) एवं मंदसौर(05.10/05.15) होते हुए 07 सितम्बर सोमवार को सुबह 06.15 बजे नीमच पहुँचेगी।
इस ट्रेन में एक थर्ड एसी, 15 स्लीपर एवं 6 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
यह गाड़ी पूरी तरह रिजर्व रहेगी अर्थात् सामान्य श्रेणी के कोच के लिए भी आरक्षण करवाना अनिवार्य रहेगा।