30 अगस्त 2020
भोपाल के बैरागढ़ स्थित चिरायु हॉस्पिटल जलमग्न।
अस्पताल परिसर से लेकर पार्किंग तक में पानी भर गया है।
जानकारी के अनुसार सीहोर में बारिश के कारण कोलांश नदी में पानी बढ़ने से बड़े तालाब का जल स्तर बढ़ गया। बड़े तालाब का फुल टैंक स्तर 1666.6 फिट है। इस स्तर तक बारिश के पानी पहुंचने के बाद भदभदा के देर शाम तक 6 से अधिक गेट खोले जा चुके थे। इसके कारण देर शाम अस्पताल में पानी का स्तर घटने लगा था।