21 अगस्त 2020
इछावर। गुरुवार को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर के आव्हान पर इछावर विधानसभा एनएसयूआई के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश परमार के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुँचे और तहसीलदार जिया फातिमा को मुख्यमंत्री के नाम एक लिखित ज्ञापन सौपा और कहा कि सीहोर चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर में संचालित हो रहे है विधि विद्यालय में सन 2017 से प्रवेश बन्द कर दिए थे उस समय यहां पर नियमित शिक्षक नही होने का हवाला देकर इस विधि को महाविद्यालय ने बंद कर दिया था।
जब कि इस महाविद्यालय से बड़े बडे वकील जज एवं विधि अधिकारी बने हैं लेकिन अभी तक महाविद्यालय सीहोर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जिले के छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तत्काल प्रवेश प्रारंभ कराए जाएं नहीं तो एनएसयूआई कार्यकर्ताओ द्वारा जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से करण जगदीश परमार , रूपेश मालवीय , शेख जुबेर , हृदेश वर्मा , रामचंद्र मालवीय , सत्यम पवार , अखिलेश बड़ोदिया , दीपक पटेल वर्मा , मोती मालवीय आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।