11 अगस्त 2020
नागर धाकड़ समाज ने भगवान धरणीधर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई ।
ओबैदुल्लागंज, अमित श्रीवास्तव
नागर धाकड़ समाज द्वारा भगवान धरणीधर जयंती के अवसर पर स्थानीय मांगलिक भवन में पूजा अर्चना की गई।
पूज्य नागरश्री महाराज ने पूजा अर्चना विधि पूर्वक सम्पन्न कराई ।पटेल नारायण सिंह,जी एवं अशोक पटेल ने भगवान धरणीधर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूज्य नागरश्री महाराज ने इस अवसर पर कहा,,हमारी समाज कृषक है। हल उसका मुख्य उपकरण है । धरती ही उनकी ,,,रोजी है। धरती सुरक्षित रहे,धरती को धारण करने बाले धरणीधर भगवान सभी पर कृपा बनाए रखें । लाक डाउन के अवसर पर समाज की जागरूकता एक बार फिर देखने को मिली , सभी लोग मास्क लगा कर ही कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे ।समाज के अध्यक्ष श्री अशोक पटेल इटाया बालों ने शुभकामनाएं देते हुए ,सभी को वधाई दी । इस अवसर पर, कैलाश नागर, राजेश पटेल,गौरीशंकर नागर, मोहन पटेल,भैयालाल नागर, भी उपस्थित थे । संतोष नागर ने समाज को पौधे उपलव्ध कराए । जिनका रोपण समाज के मांगलिक भवन प्रांगण में किया गया है ।