9 आगस्त 2020
जहा पूरा देश कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है वहीं पर कुछ डॉक्टर अपनी जान कि फिकर किए बिना देश की सेवा में लगे हुए है।
उन्हीं में से डॉ सुरभि राय और उनकी टीम ने भोपाल जयप्रकाश हॉस्पिटल 1250 ने मिसाल पेश की है ।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना की जांच कर रही है सैंपलिंग कर रही है।
उन्होंने बताया कि पी,पी,ई. किट जब पहन कर जांच करते है तो बहुत ज्यादा गर्मी लगती है कभी कभी तो यह हालत हो जाती है कि शरीर का ग्लूकोज लेवल बहुत कम हो जाता है चक्कर आने लगते हैं और उन्होंने बताया कि ड्यूटी करते करते हमें सुबह से शाम हो जाती है हम खाना नहीं खा पाते ।
डॉक्टर सुरभि ने बताया कि 6 महीने से लगातार कोरोना संक्रमण महामारी के चलते हुए ईमानदारी से कार्य कर रही है डॉ,सुरभि और उनकी टीम 6महा से अपने घर से दूर है त्योहार में भी वह अपने घर नहीं जा पा रहे हैं और वह अपने देश के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं लोगों से यही अपील है कि वह अपने घर में रहें सुरक्षित रहें।