8 अगस्त 2020
अवैध डोडाचुरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मनासा पुलिस को बडी सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश, एसडीओपी संजीव मूले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मनासा कंजार्डा रोड बालाजी मंदिर के सामने अमरपुरा में नाकाबंदी कर एक सफेद रंग की टाटा एलपीटी 709 ट्रक कमांक आरजे 09 जीबी 7788 से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 4 क्विंटल 70 किलो जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डोडाचुरा देने वाले के संबंध में विवेचना की जा रही है।