7 अगस्त 2020
नगर पंचायत औबेदुल्लागंज के जिम इक्विपमेंट खरीदी में फिर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
अमित श्रीवास्तव ओबेदुल्लागंज
नगर पंचायत ओबैदुल्लागंज के वार्ड क्रमांक 2 महावीर कॉलोनी में रहवासियों के लिए फिटनेस इक्विपमेंट लगाने का कार्य मार्च के पहले होना था जिसका टेंडर पूर्व में ही हो चुका था।
जिसमें जुलाई तक कार्य पूरा न होने की दशा में वार्ड नंबर दो के पूर्व पार्षद दीपू परमार द्वारा कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार मुकेश राज को ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत की है, कि यह पूरी कार्य प्रक्रिया भ्रष्टाचार में लिप्त है और सीधे तौर पर सामग्री खरीदी में भारी भ्रष्टाचार किया गया है।
जो सामग्री पार्कों में रहवासियों की सुविधा के लिए लगाई जानी थी वह घटिया क्वालिटी की है बिना आई एस आई मार्क वाले सामान यहां लगाने के लिए खरीद लिए गए हैं,और जिसका भुगतान भी कार्य होने के पहले ही किया जा चुका है, इस पूरे घटनाक्रम से स्थानीय विधायक सुरेन्द्र पटवा को भी अवगत करा दिया गया है ।
जिसके बाद विधायक पटवा ने कलेक्टर रायसेन को जांच के लिए निर्देशित किया है इस शिकायत के बाद आनन-फानन में ठेकेदार अमित श्रीमाली ने शाम को अपने कर्मचारियों को भेजकर कार्य प्रारंभ कर दिया है। वही पूर्व पार्षद दीपू परमार ने इस पूरे कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को जांच का विषय बताया है जिसकी निष्पक्ष जाँच होना चाहिए ।