अनेक सड़कों के निर्माण की स्वीकृति
भोपाल : बुधवार, जुलाई 29, 2020, 18:58 IST
वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की अनेक सौगातें प्रदान की हैं।
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र को अनेक ग्रामीण सड़कों की सौगात दी। अंचल के रहवासियों की बहुप्रतीक्षित माँगों के अनुसार स्वीकृत सड़कों में अफजलपुर से पालड़ी होते हुए चिपलाना 6 किलोमीटर, झावल से खजूरी आंजना होते हुए कुचडोद 3.80 किलोमीटर, भांगी पिपलिया से चौथ खेड़ी होते हुए सिंदपन 5 किलोमीटर, लिलदा से काचरिया कदमाला 2 किलोमीटर, पीपल खूंटा से लोध एवं सोनगरा से नागर पिपलिया होते हुए बिल्लोद मार्ग के निर्माण कार्य की स्वीकृति शासन स्तर से दिलवाई गई।
सड़क निर्माण की स्वीकृति से ग्रामीण ने खुशी जाहिर करते हुए वित्त मंत्री के प्रयासों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वीकृत सड़कों के निर्माण से जहाँ एक ओर आवागमन की सुविधा बढ़ेगी, वहीं क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।