इछावर नगर के खैरी रोड पर वन विभाग ने की कार्यवाही

23 जुलाई 2020, जलील खान

इछावर  नगर मे बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 2:00 बजे गश्त के दौरान घेराबंदी कर 9 नग सागौन की सिल्ली जब्त करने मे वनविभाग को सफलता हासिल हुई लेकिन आरोपी वाहन छोड़कर फरार होने मे सफल रहे।

इछावर रेंजर राजकुमार शिवहरे ने बताया कि जब्त की गई सागौन की कीमत लगभग 20 हजार रुपये है साथ ही जब्त किए गए मारुति-वैन जिसकी कीमत लगभग 40 हजार है।

इछावर  खेरी रोड पर की गई कार्यवाही के दौरान लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

आलम यह है कि इछावर वन परिक्षेत्र में लगातार वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। आए दिन इस क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से लकड़ी तस्कर पकड़ा रहे हैं। लकड़ी तस्करों को लेकर वन विभाग भी अलर्ट है।

कार्रवाई को अंजाम देने वाले अमले मे खेरी डिप्टी रेंजर राम पांडे,वनरक्षक मुकेश,कमलेश वर्मा,उमेश मिश्रा,ड्राइवर देवीसिंह मेवाड़ा,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »