18 जुलाई 2020
अवैध रेत के खेल पर फिर चला राजस्व विभाग का डंडा
अवैध परिवहन कर रहे 2 दिन में 14 वाहन जब्त बगैर रॉयल्टी के कुछ डंपर ओवरलोड लाडकुई चौकी सुपुर्द कर लाडकुई मंडी परिसर में खड़े किए गए
नसरुल्लागंज एसडीएम दिनेश सिंह तोमर के नसरुल्लागंज में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है
क्षेत्र में चल रहे रेत के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है
आज फिर माफियाओं पर अचानक दबिश दी गई इसमेंmp04he8387,mp04he3819,mp09hh7179,mp09hb5948,mp09hh6871, एवं एक वाहन बिना नंबर का लाड़कुई क्षेत्र से चार वाहन विना रॉयल्टी एवं तीन डंपर ओवरलोड जप्त किए एसडीएम दिनेश सिंह तोमर तहसीलदार पीसी पांडे एवं नायब तहसीलदार अजय झा के द्वारा कार्रवाई की गई एवं खनिज प्रकरण के तहत मामला दर्ज किया गया
नसरुल्लागंज से शरीफ शेख की रिपोर्ट